Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साध्वी प्रज्ञा बोलीं, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे’

साध्वी प्रज्ञा बोलीं, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे’

साध्वी के बयान के लिए कांग्रेस ने पीएम से माफी मांगने की बात कही

भाषा
न्यूज
Updated:
i
null
null

advertisement

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी एवं मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। हालांकि, प्रज्ञा द्वारा दिये गये बयान से भाजपा ने यह कहते हुए किनारा कर लिया है कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा (नाथूराम गोडसे) देशभक्त नहीं हो सकता है।

देवास लोकसभा सीट पर 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी महेन्द्र सोलंकी के समर्थन में आगर मालवा में रोडशो कर रही प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा, ‘‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबां में झांककर देखें।’’ प्रज्ञा ने कहा, ‘‘अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा।’’ उनसे सवाल किया गया था कि कुछ दिन पहले कमल हासन ने गोडसे को देश का पहला हिन्दू आतंकवादी कहा था, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है।

मालूम हो कि कुछ दिन पहले मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक एवं मशहूर अभिनेता कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था।’ प्रज्ञा वर्ष 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। भोपाल लोकसभा सीट पर प्रज्ञा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है। इस सीट पर 12 मई को मतदान हो चुका है और अब वह पार्टी के अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रदेश में प्रचार कर रही हैं।

इसी बीच, मध्यप्रदेश भाजपा मीडिया सेल प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘भाजपा प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है। पार्टी उनसे पूछेगी की उन्होंने किस परिप्रेक्ष्य में ऐसा बयान दिया है। जिसने महात्मा गांधी की हत्या की हो, वह देशभक्त हो ही नहीं सकता।’’

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Apr 2019,04:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT