advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ऊना में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ताना मारा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो पहले ही हार मान चुकी है, इसलिए उन्हें हिमाचल चुनाव में मजा नहीं आ रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी है. इसलिए उनके कोई बड़े नेता न तो ग्राउंड पर आ रहे हैं, न ही विपक्षी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं.
प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भ्रष्टाचार वाले कमेंट पर भी आपत्ति जताई.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज दिल्ली से निकला पूरा पैसा जनता तक पहुंचता है.
प्रधानमंत्री के मुताबिक आधार की वजह से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कनेक्टिविटी मजबूत कर सरकार टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देगी.
प्रधानमंत्री ने कहा जीएसटी की वजह से व्यापारियों की करीब दो से ढाई हजार करोड़ की चुंगी बच गई. वहीं उन्हें सामान दूसरे राज्यों में पहुंचाने में भी सहूलियत बढ़ी है. अब इसमें कम समय लगता है.
अगर जीएसटी पर कोई आपत्ति या दिक्कत है तो उस पर सभी जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर हल निकाला जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी पर उन्हीं को आपत्ति है जिनका पैसा चला गया. इससे पैसे का हिसाब पता चला. नोटबंदी से आतंकवादियों पर लगाम लगाने और उन्हें पकड़ने में सहायता मिलती. नोटबंदी के बाद कश्मीर में पत्थरबाजों पर लगाम लगी. आज प्रधानमंत्री पालमपुर और कुल्लू में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
सुनें प्रधानमंत्री की पूरी बात:
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)