Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हिमाचल में मोदी का ताना- कांग्रेस हार मान चुकी, अब मजा नहीं आ रहा

हिमाचल में मोदी का ताना- कांग्रेस हार मान चुकी, अब मजा नहीं आ रहा

योजनाओं को आधार से जोड़कर बचाए देश के 57 हजार करोड़ रुपये

सुदीप्त शर्मा
न्यूज
Updated:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ऊना में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ताना मारा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस तो पहले ही हार मान चुकी है, इसलिए उन्‍हें हिमाचल चुनाव में मजा नहीं आ रहा है.

'कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी है'

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस पहले ही हार मान चुकी है. इसलिए उनके कोई बड़े नेता न तो ग्राउंड पर आ रहे हैं, न ही विपक्षी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं.

<b>यहां उनके नेता न तो विपक्ष पर हमले कर रहे हैं, न ही जनता के बीच जा रहे हैं. ऐसा एकतरफा चुनाव कहीं नहीं हुआ. वो इसलिए नहीं आ रहे हैं, क्योंकि जनता कांग्रेस की शैली जानती है. अब जनता देख चुकी है कि काम करने वाली सरकार कैसी होती है. हिमाचल का चुनाव कोई नेता नहीं, बल्कि जनता लड़ रही है. </b>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राजीव गांधी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भ्रष्टाचार वाले कमेंट पर भी आपत्ति जताई.

<b>देश के एक प्रधानमंत्री कहा करते थे दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव में जाते-जाते 15 पैसा हो जाता है. वो कौन सा जादूगर था, वो कौन सा पंजा था, जो रुपये को घिसकर 15 पैसा कर देता था. 100 में से 85 पैसे किसकी जेब में जाते थे.</b>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज दिल्ली से निकला पूरा पैसा जनता तक पहुंचता है.

आधार से बचा देश का पैसा

प्रधानमंत्री के मुताबिक आधार की वजह से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है.

<b>गैस सब्सिडी में करोड़ों लोगों के नाम ऐसे मिले जिनका जन्म ही नहीं हुआ, फर्जी मिले. दिल्ली से पैसे आते हैं बिचौलिए ले जाते थे. हमने आधार से इसे जोड़कर बचा लिया. बिचौलिओं से करीब 57 हजार करोड़ रुपये बचा लिए गए.</b>

टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल में कनेक्टिविटी मजबूत कर सरकार टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देगी.

<b>आम ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का काम हमने आगे बढ़ाया. ये बहुत दिन से लटका हुआ था. जल्द ही रेल कनेक्टिविटी मिलेगी. टूरिज्म बढ़ाने के लिए हिमाचल की कनेक्टिविटी बढ़ानी होगी. धूमल और अटल की सरकार ने हिमाचल में टूरिज्म को बढ़ाया था. अब एक बार फिर केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का मौका आया है.</b>
नरेंद्र मोदी

GST पर बोले PM

प्रधानमंत्री ने कहा जीएसटी की वजह से व्यापारियों की करीब दो से ढाई हजार करोड़ की चुंगी बच गई. वहीं उन्हें सामान दूसरे राज्यों में पहुंचाने में भी सहूलियत बढ़ी है. अब इसमें कम समय लगता है.

अगर जीएसटी पर कोई आपत्ति या दिक्कत है तो उस पर सभी जिम्मेदार लोगों से बातचीत कर हल निकाला जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी पर उन्हीं को आपत्ति है जिनका पैसा चला गया. इससे पैसे का हिसाब पता चला. नोटबंदी से आतंकवादियों पर लगाम लगाने और उन्हें पकड़ने में सहायता मिलती. नोटबंदी के बाद कश्मीर में पत्थरबाजों पर लगाम लगी. आज प्रधानमंत्री पालमपुर और कुल्लू में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

सुनें प्रधानमंत्री की पूरी बात:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2017,12:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT