advertisement
Narsapuram Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: नरसापुरम (Narsapuram) लोकसभा सीट से उमाबाला गुदुरी (वाईएसआरसीपी) (Umabala Guduri (YSRCP)), भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा (बी.जे.पी वर्मा) (बीजेपी) (Bhupathi Raju Srinivasa Varma(B.J.P Varma) (BJP)), के. बी. आर. नायडू (कांग्रेस) (K. B. R. Naidu (Congress)) उम्मीदवार थे, जहां नरसापुरम (Narsapuram) लोकसभा सीट से BJP के भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने जीत हासिल की.
नरसापुरम (Narsapuram) लोकसभा सीट पर 13 May को Phase 4 में चुनाव हुए. यहां से साल 2019 में वाईएसआरसीपी (YSRCP) से कनुमुरु रघु राम कृष्ण राजू (Kanumuru Raghu Rama Krishna Raju) जीते थे. उन्होंने टीडीपी (TDP) के वी.वी. सिवा राम राजू (कलावापुड़ी सिवा) (V.V. Siva Rama Raju (Kalavapudi Siva)) को हराया था. नरसापुरम (Narsapuram) में साल 2014 में बीजेपी (BJP) के गोकराजू गंगा राजू (Gokaraju Ganga Raju) ने वाइएसआरसीपी (YSRCP) के वंका रविंद्रनाथ (Vanka Ravindranath) को हराया था.
नरसापुरम (Narsapuram) लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला उमाबाला गुदुरी (वाईएसआरसीपी) (Umabala Guduri (YSRCP)), भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा (बी.जे.पी वर्मा) (बीजेपी) (Bhupathi Raju Srinivasa Varma(B.J.P Varma) (BJP)), के. बी. आर. नायडू (कांग्रेस) (K. B. R. Naidu (Congress)) के बीच था, जहां BJP के भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने जीत हासिल की.
नरसापुरम (Narsapuram) लोकसभा सीट में अचंता, भीमावरम, नरसापुरम, पालकोले, ताडेपल्लीगुडेम, तानुकु, उंडी विधानसभा सीटें आती हैं.
नरसापुरम (Narsapuram) लोकसभा सीट आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की लोकसभा सीटों में से एक है.
नरसापुरम (Narsapuram) लोकसभा सीट से BJP के भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने 276802 वोटों से जीत हासिल की, श्रीनिवास वर्मा को कुल 707343 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रही वाईएसआरसीपी की उमाबाला गुदुरी को 430541 वोट मिले.
लोकसभा चुनाव 2019 में NDA को 38.4% वोट और 351 सीट और UPA को 26.4% वोट और 90 सीटें मिली थीं.
लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 69.5% वोट पड़े थे, जिसमें बीजेपी को 37.7%, कांग्रेस को 19.7%, टीएमसी को 4.1%, डीएमके को 2.3%, वाईएसआरसीपी को 2.6% वोट मिले थे. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 303, कांग्रेस को 52, डीएमके को 23, टीएमसी को 22, वाईएसआरसीपी को 22, शिवसेना को 18, जेडीयू) को 16, बीजेडी को 12 और बीएसपी को 10 सीट मिली थी.
लोकसभा चुनाव 2014 में NDA को 38.9% वोट और 336 सीट और UPA को 23.3% वोट और 59 सीट मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में 66.4% वोट पड़े थे. तब बीजेपी को 31.3% वोट के साथ 282 सीट, कांग्रेस को 19.5% वोट के साथ 44 सीट, एडीएमके को 3.3% वोट के साथ 37 सीट और टीएमसी को 3.9% वोट के साथ 34 सीट मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)