Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जामा मस्जिद में जाएंगे यति नरसिंहानंद, बोले- नूपुर शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया

जामा मस्जिद में जाएंगे यति नरसिंहानंद, बोले- नूपुर शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया

yati narsinghanand ने कहा, "मैं जामा मस्जिद में अकेला जाउंगा और बताउंगा कि हम कुछ भी गलत या झूठ नहीं बोल रहे हैं."

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>जामा मस्जिद में जाएंगे यति नरसिंहानंद, बोले- नूपुर शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया</p></div>
i

जामा मस्जिद में जाएंगे यति नरसिंहानंद, बोले- नूपुर शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया

 (फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर कथित 'अपमानजनक' टिप्पणी के मामले में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. BJP ने नूपुर को अपनी पार्टी से निकाल दिया, अंतरराष्ट्रीय किरकिरी भी हो गई, सरकार को विदेशों में सफाई भी देनी पड़ी, लेकिन अब विवादों में रहने वाले यति नरसिंहानंद (yati narsinghanand) नूपुर शर्मा के समर्थन में उतर आए हैं.

डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और पंचम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि की एंट्री ने ऐलान करते हुए कहा है कि वे 17 जून को जुमे पर दिल्ली की जामा मस्जिद में जाएंगे.

नरसिंहानंद ने कहा कि वे जामा मस्जिद जाकर नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लाखों लोगों को कुरान और हदीस की किताबों से बताएंगे कि नुपुर शर्मा या अन्य लोगों ने जो बातें मोहम्मद के बारे में कही हैं, वे सब इन इस्लामिक किताबों में लिखी हैं. इसलिए हमने कुछ भी गलत या अपनी तरफ से नहीं कहा.

नूपुर ने कुछ गलत नहीं किया-नरसिंहानंद

जारी बयान में यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि "जो भी सनातन और इस्लाम के जिहाद के लिए लड़ता है, वो मेरा परिवार है. इसलिए मैं नुपुर को अपनी बेटी मानता हूं. उन्होंने कहा, बेटी तुमने गलत नहीं किया, इसलिए क्षमता मत मांग लेना. बेटी तुमने बड़ा काम किया है. अब चाटुकार में अपना नाम मत लिखवाना। सच बोलने वाले भगवान के यहां बहुत बड़ा पद प्राप्त करते हैं."

यति ने कहा, "मैं अगले जुमे को जामा मस्जिद में अकेला जाउंगा और बताउंगा कि हम कुछ भी गलत या झूठ नहीं बोल रहे हैं. वही बोल रहे हैं जो इस्लामिक किताबों में लिखा है और ये किताबें हमने नहीं लिखी हैं. मैं बिल्कु़ल अकेला मोबाइल, किताबें और कुछ क्लिप लेकर आउंगा ताकि दिखा सकूं कि मुसलमान हमारे बारे में क्या बोलते हैं. क्लिप के जरिये दिखाउंगा कि मुस्लिम समाज हमारे सिर काटने जैसी बातें करता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नुपुर के समर्थन में आ रहे लोग

  • BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने 27 मई को पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की.

  • 1 जून को नूपुर शर्मा के खिलाफ इस मामले में एफआईआर हुई.

  • 3 जून को इस बयान के बाद कानपुर में हिंसा हुई.

  • 4-5 जून को कई देशों ने इस विवादित बयान पर विरोध जताया.

  • 5 जून को नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया.

नूपुर के बयान की जहां चहुंओर निंदा हो रही है, वहीं अब तमाम लोग उनके समर्थन में आने लगे हैं और बीजेपी के इस फैसले को गलत ठहरा रहे हैं. बागपत में दो दिन पहले एक एसपी नेता ने नुपुर शर्मा के पक्ष में बयान दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT