Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मायावती से बड़ा ब्लैकमेलर मैंने कहीं नहीं देखाः नसीमुद्दीन

मायावती से बड़ा ब्लैकमेलर मैंने कहीं नहीं देखाः नसीमुद्दीन

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- जारी किए गए ऑडियो टेपों से नहीं की गई कोई छेड़छाड़

अंशुल तिवारी
न्यूज
Updated:
नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फोटो: PTI)
i
नसीमुद्दीन सिद्दीकी (फोटो: PTI)
null

advertisement

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी की बगाबत थमने का नाम नहीं ले रही है. सिद्दीकी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती की ओर से लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया. सिद्दीकी ने कहा कि मायावती का मुझे ब्लैकमेलर बताने का आरोप पूरी तरह से गलत है. इतना ही नहीं सिद्दीकी ने मायावती को सबसे बड़ा ब्लैकमेलर बताया.

सिद्दीकी ने कहा कि मायावती की तानाशाही की वजह से ही हजारों लोग पार्टी छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि वह मायावती के खिलाफ जो भी ऑडियो रिलीज कर रहे हैं वो सिर्फ अपनी और अपने परिवार की जान बचाने के लिए कर रहे हैं और इन ऑडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी

  • मायावती ने करोड़ों रुपये टिकट के नाम पर लिए जिसके सबूत हैं
  • मायावती मुझे कभी भी, कहीं भी मरवा सकती हैं
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरी सुरक्षा का इंतजाम करें
  • मायावती अगर नगर पालिका के वार्ड का चुनाव भी जीत जाएं तो मान जाऊं
  • मैंने सदस्यता का पैसा नहीं खाया. मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया


‘माया ने ही सिखाई थी फोन टेपिंग’

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उनके ऊपर लगे टेपिंग ब्लैकमेलर के आरोप पर कहा कि उन्हें फोन टेपिंग भी मायावती ने ही सिखाई थी. उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी जानते हैं या जोभी कर रहे हैं वो सब मायावती ने ही सिखाया है.

मायावती ने ही मुझे फोन टेपिंग सिखाई थी. खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए ही मुझे मायावती द्वारा सीखी गई ब्लैकमेलिंग का प्रयोग उन पर ही करना पड़ा. अपने बीबी बच्चों को बचाने के लिए मायावती के खिलाफ ऑडियो जारी करने पड़े. मैंने मायावती को ब्लैकमेल नहीं किया, खुद को उनसे बचाने की कोशिश कर रहा हूं. मैं जो भी जानता हूं जो भी करता हूं वो मायावती ने ही सिखाया है. माया से बड़ा ब्लैकमेलर हिंदुस्तान में नहीं है. 
<b>नसीमुद्दीन सिद्दीकी</b>

सिद्दीकी ने मायावती के उस आरोप को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि जारी किए गए ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. सिद्दीकी ने कहा कि मायावती जिस एजेंसी से चाहें जांच करा लें, किसी भी ऑडियो से छेड़छाड़ नहीं की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘झूठे आरोप लगाकर पार्टी से निकालती हैं मायावती’

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मायावती ने हमेशा लोगों को झूठे आरोप लगाकर और अपमानित कर पार्टी से बाहर किया है. सिद्दीकी ने बाबू सिंह कुशवाह, ब्रजेश पाठक और स्वामी प्रसाद मौर्या का जिक्र करते हुए कहा कि मायावती कमजोर लोगों पर झूठे आरोप लगाकर और अपमानित कर पार्टी से निकाल देती हैं और जो लोग पार्टी छोड़ते नहीं हैं उन्हें इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वो खुद ही पार्टी छोड़कर चले जाएं.

सिद्दीकी ने कहा कि मायावती के झूठे आरोपों और अपमान के सदमे की वजह से कई लोग मर गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2017,06:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT