Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नई दुल्हन से PM की तुलना वाले बयान पर सिद्धू को मिली क्लीन चिट

नई दुल्हन से PM की तुलना वाले बयान पर सिद्धू को मिली क्लीन चिट

सिद्धू के बयान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है

भाषा
न्यूज
Published:
(फोटोः PTI)
i
null
(फोटोः PTI)

advertisement

नयी दुल्हन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना वाले विवादास्पद बयान पर पूर्व क्रिकेटर एवं पंजाब के काबीना मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से क्लीन चिट दी गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जाटव ने बृहस्पतिवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "हमने सिद्धू के संबंधित बयान की जांच की। जांच के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि इस कथन से चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता है।"

उन्होंने बताया कि सिद्धू के बयान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है।

चुनाव प्रचार के लिये आये सिद्धू ने इंदौर में 11 मई को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था, "मोदी उस दुल्हन की तरह हैं, जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को पता चले कि वह काम कर रही है। यह मैं आठवीं बार पूछ रहा हूं कि मोदी (प्रधानमंत्री के रूप में) मुझे अपनी बस एक उपलब्धि बता दें।"

सिद्धू के उक्त बयान पर आपत्ति जताते हुए भाजपा ने इसे चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया था। इस सिलसिले में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के खिलाफ निर्वाचन आयोग को शिकायत भी की गयी थी।

इस बीच, भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से सिद्धू को क्लीन चिट दिये जाने पर सवाल उठाये। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के खिलाफ घोर अपमानजनक टिप्पणी के बावजूद जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सिद्धू को क्लीन चिट दिया जाना पक्षपातपूर्ण है।"

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू कई बार शब्दों की मर्यादा लांघकर प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमले कर चुके हैं। इस पर उन्हें निर्वाचन आयोग के नोटिस भी मिल चुके हैं। उन पर उचित कानूनी कार्रवाई तुरंत की जानी चाहिये।"

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT