advertisement
एनसीबी की सतर्कता टीम के सामने यह उनकी दूसरी उपस्थिति थी।
27 अक्टूबर को, क्रूज ड्रग मामले में उनके खिलाफ लगाए गए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में उन्हें पांच घंटे से अधिक समय तक सतर्कता जांच दल का सामना करना पड़ा था। क्रूज ड्रग मामले में फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।
एनसीबी के सूत्रों ने यह भी कहा कि सतर्कता टीम का प्रभाकर सैल से संपर्क करना बाकी है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि वानखेड़े सहित कुछ एजेंसी अधिकारियों ने आर्यन खान को मुक्त करने के लिए 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की बोली लगाई थी।
सूत्रों ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वानखेड़े को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)