advertisement
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)ने मंगलवार को अपने एकमात्र विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ के तृणमूल कांग्रेस में विलय को चुनौती दी।
राकांपा के गोवा अध्यक्ष जोस फिलिप डिसूजा ने यहां विधानसभा परिसर में पत्रकारों को बताया कि इस मामले में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनीकर से मुलाकात कर उन्हें अलेमाओ के तृणमूल में विलय को लेकर एक याचिका सौंपी।
उन्होंने कहा राकांपा ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष एक याचिका दी है जिसमें कहा गया है कि राकांपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले एकमात्र विधायक अब तृणमूल में शामिल हो गए हैं। जब उन्होंने पार्टी छोड़ी तो यह कहा था कि एकमात्र विधायक के तौर पर उनका तृणमूल में विलय हो रहा है।
उन्होंने कहा मेरा एक सीधा सा सवाल है कि जब आपका विलय दूसरी पार्टी में हो गया है तो दूसरी पार्टी के पास भी तो विधायक होने चाहिए, लेकिन तृणमूल के पास तो एक भी विधायक नहीं हैं तो ऐसे में उनका विलय किसके साथ हुआ है।
गौरतलब है कि सोमवार को अलेमाओ ने गोवा राकांपा के तृणमूल में विलय की घोषणा की थी और कहा था कि एक बार राज्य विधानसभा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद यह विलय औपचारिक हो जाएगा।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)