Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New Year Live: राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

New Year Live: राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

अलविदा 2021: दुनिया भर से New year के लाइव अपडेट, सेलिब्रेशन की तस्वीरें

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>New Year Celebration Live: रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में नए साल का जश्न जोरों पर</p></div>
i

New Year Celebration Live: रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में नए साल का जश्न जोरों पर

(फोटो-Yuri Smityuk/TASS)

advertisement

जब साल 2021 को हम अलविदा कह रहे हैं, ठीक उसी समय उम्मीदों के साथ नए साल 2022 का स्वागत कर रहे हैं. भारत और दुनिया भर में ओमिक्रॉन के मामलों के बढ़ने के साथ, विभिन्न प्रतिबंधों ने लोगों को इस नए साल की पूर्व संध्या पर घर पर रहने के लिए मजबूर किया है.

ऐसे में हम आपके सामने लाए हैं दुनिया भर से नए साल के सेलिब्रेशन से जुड़ी तस्वीरों को और लाइव अपडेट को.

New Year 2022 Live: न्यूजीलैंड के ऑकडैंल में नए साल की दस्तक...जश्न शुरू

न्यूजीलैंड में नए साल ने दस्तक दे दी है. न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में हार्बर ब्रिज पर लाइट शो के साथ नए साल के पहले पलों का जश्न मनाया.

ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में नए साल के पहले "9 PM" आतिशबाजी 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लोगों को आतिशबाजी इतना पसंद है कि वहां नए साल पर दो प्रदर्शन होते हैं. पहला नया साल शुरू होने के पहले स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे जबकि दूसरा ठीक रात 12 बजे नए साल के स्वागत के साथ.

सिडनी में नए साल के पहले "9 PM" आतिशबाजी हो चुकी है और जश्न का एक दौर शुरू हो चुका है.

रूस के सबसे पूर्वी शहर, अनादिर में नए साल 2022 ने दी दस्तक

प्रशांत क्षेत्र में द्वीप देश फिजी, तुवालु, किरिबाती और साथ ही रूस में सबसे पूर्वी शहर, अनादिर में नए साल 2022 ने दस्तक दे दी है.

रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में नए साल के 1 घंटे पहले ही जश्न जोरों पर 

दुनिया के कई हिस्सों में आधी रात का कांटा बज चुका है और 2022 ने दस्तक दे दी है. रूसी शहर व्लादिवोस्तोक में अभी रात का 11 ही बजा गया है - लेकिन ऐसा लगता है कि पार्टी पूरे जोरों पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न, सिडनी और कैनबरा नये साल 2022 में पहुंचे, जश्न उफान पर 

मेलबर्न, सिडनी और कैनबरा अब पूरी तरह नए वर्ष 2022 में पहुंच चुके हैं और वहां की जनता जश्न में डूब चुकी है.

गुलमर्ग: नए साल का इंतजार 

गुलमर्ग में एक स्की रिसॉर्ट के पास बर्फ पर बने 'हैप्पी न्यू ईयर 2022' के पास खड़े पर्यटक पोज देते हुए.

गुलमर्ग

(फोटो-पीटीआई)

पापुआ न्यू गिनी, गुआम और ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड नए साल 2022 से कुछ ही लम्हा दूर

New Year Celebration Live: जश्न के बीच ताबड़तोड़ फूड ऑर्डर, स्विगी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड!

कोरोना प्रतिबंधों के कारण बाहर जाकर नए साल जा जश्न न मना पा रही भारतीय जनता ने सेलिब्रेशन का अपना अंदाज खोज लिया है- ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर. इस नए साल की पूर्व संध्या पर स्विगी को पिछले NYE के प्रति मिनट 5,500 ऑर्डर की तुलना में प्रति मिनट 6,610 ऑर्डर आ रहे हैं. इसकी जानकारी खुद स्विगी ने ट्वीट करके दी है.

New Year Live: राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति कोविंद ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. एक प्रेस रिलीज में उन्होंने लिखा कि "नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं"

"नए वर्ष का नया सवेरा हम सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और बंधुत्व की भावना का संचार करे तथा हम देश और समाज की प्रगति के संकल्प के साथ आगे बढ़ें. मेरी कामना है कि नव वर्ष-2022 आप सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और स्वास्थ्य के साथ-साथ सफलता और समृद्धि लाए"
राष्ट्रपति कोविंद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Dec 2021,05:32 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT