Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NGT का आदेश, एक दिन में 50,000 लोग ही कर पाएंगे वैष्णो देवी दर्शन

NGT का आदेश, एक दिन में 50,000 लोग ही कर पाएंगे वैष्णो देवी दर्शन

श्राइन कॉम्पलैक्स में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर लगी रोक

द क्विंट
न्यूज
Updated:
वैष्णो देवी धाम
i
वैष्णो देवी धाम
(फोटोः Wikipedia)

advertisement

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने वैष्णो देवी यात्रा को लेकर बड़ा निर्देश दिया है. एनजीटी ने अब एक दिन में धाम तक पहुंचने वाले यात्रियों की तादाद निर्धारित कर दी है. निर्देश के मुताबिक, अब एक दिन में केवल 50, 000 लोग ही वैष्णो धाम की यात्रा कर पाएंगे. इसके साथ ही एनजीटी ने श्राइन कॉम्पलैक्स के अंदर सभी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी है.

एनजीटी ने अपने आदेश में कहा है कि अगर श्रद्धालुओं की संख्या 50 हजार से ज्यादा होती है तो उन्हें कटरा या अर्धकुमारी पर ही रोका जाए.

भवन पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम करने का लक्ष्य

एनजीटी ने कहा है कि वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भवन तक एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 50 हजार श्रद्धालु ही पहुंचे. अगर 50 हजार से ज्यादा यात्री हो जाएं तो उन्हें कटरा में या फिर यात्रा के मुख्य पड़ाव अर्धकुआंरी पर ही रोका जाए. एनजीटी ने कहा है कि भवन तक किसी भी स्थिति में ज्यादा संख्या में भीड़ ना पहुंचे.

नवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं दरबार

श्राइन बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, आम दिनों में प्रतिदिन करीब 20 से 30 हजार श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते हैं. लेकिन छुट्टियों और वीकेंड में ये आंकड़ा 50 हजार का आंकड़ा पार कर जाता है. आश्विन और चैत्र मास में नवरात्र के मौके पर और नए साल के मौके पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचते हैं.

श्रद्धालुओं के लिए नया रास्ता खोलने का आदेश

एनजीटी ने श्राइन बोर्ड को 24 नवंबर तक श्रद्धालुओं के लिए नया रास्ता खोलने का आदेश दिया है. नए रास्ते पर सिर्फ बैटरी कारें और श्रद्धालु ही चलेंगे. इस रास्ते पर टट्टू या पालकी नहीं चलेंगे.

एनजीटी ने यात्रियों द्वारा गंदगी फैलाने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश भी दिया है. बता दें कि वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भवन और यात्रा से संबंधित सभी सुविधाओं की देख-रेख करता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Nov 2017,01:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT