Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, आगे क्या है उम्मीद?

सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, आगे क्या है उम्मीद?

उछाल के बाद अनेक शेयर अपने 52 हफ्तों के नए हाई पर भी पहुंचे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Nifty crosses 13,000 mark for the first time
i
Nifty crosses 13,000 mark for the first time
(फोटोः Twitter)

advertisement

भारतीय शेयर बाजार अपने शानदार अपट्रेंड को जारी रखते हुए आज सुबह फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. सोमवार को 12,926 के स्तर पर बंद होने के बाद निफ्टी करीब 75 अंक चढ़कर 13,000 के ऊपर खुला. इसी तरह सेंसेक्स भी आसानी से 44,000 के ऊपर रहकर अपने किसी भी समय के उच्चतम स्तर पर आ गया है. सुबह 10:45 बजे निफ्टी में उछाल करीब 100 पॉइंट्स का रहा, जबकि सेंसेक्स 340 पॉइंट्स से भी ज्यादा मजबूत होकर व्यापार कर रहा है.

इन दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स में इस समय बढ़त करीब 0.75% की है. निफ्टी के 50 में 38 शेयर हरे निशान में है, जबकि सेंसेक्स के 30 में 18 स्टॉक्स में तेजी देखी जा सकती है. इससे पहले कल सोमवार को भी शेयर बाजार ने अपने उच्चतम स्तर को प्राप्त किया था.

हफ्ते के पहले दिन के व्यापार में सेंसेक्स 44,000 के पार बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 12,950 के करीब पहुंच गया था. पिछले हफ्ते गुरुवार के अलावा सारे दिन दोनों ही इंडेक्सों ने उछाल दर्ज की थी. कोरोना के वैक्सीन की अच्छी खबरों और अर्थव्यस्था में सुधार की आस से मार्केट में बुल्स की पकड़ काफी मजबूत हो गई है. ट्रेड में अभी ज्यादातर सेक्टरों में तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा उछाल वाले स्टॉक में अडानी पोर्ट्स (6.36%), मारुति सुजुकी (2.99%), आईशर मोटर्स (2.96%) शामिल है.

ब्रॉडर (Broader) मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 में जहां करीब 0.73% की उछाल है वही निफ्टी स्मॉलकैप 100 में तेजी 0.87% की है. सुबह की इस जबरदस्त उछाल के बाद अडानी पोर्ट्स, आईशर मोटर्स, टाटा स्टील, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा, टेक महिंद्रा और महिंद्रा & महिंद्रा अपने 52 हफ्तों के नए हाई पर भी पहुंचे. एशिया के अन्य बाजारों में भी आज अच्छी तेजी देखी जा सकती है. जापान के इंडेक्स में बढ़त 2% से भी ज्यादा की है.

आगे क्या है उम्मीद?

अगर विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत रहे तो इस अपट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है. अर्थव्यवस्था में सुधार और कोरोना मामलों में कमी का बाजार पर असर दिखेगा. जानकारों के मुताबिक हालांकि इतने उच्च स्तर पर बिकवाली की संभावना भी काफी बढ़ गई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस समय स्टॉक आधारित व्यापार एक अच्छा विकल्प है और अच्छे वैलुएशन पर मजबूत शेयरों को खरीदना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Nov 2020,11:20 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT