Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PNB घोटाला: नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की 218 करोड़ की संपत्ति जब्त

PNB घोटाला: नीरव मोदी, मेहुल चोकसी की 218 करोड़ की संपत्ति जब्त

विदेश में चोकसी का एक विला जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 27 करोड़ रुपये है

IANS
न्यूज
Updated:
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी 
i
नीरव मोदी और मेहुल चोकसी 
(फोटो: Twitter/Altered by Quint Hindi)

advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को बताया कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी से जुड़ी 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई है. नीरव और चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी है और देश से फरार हो चुके हैं.

एंजेसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "विदेश में चोकसी का एक विला जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 27 करोड़ रुपये है." इसके अलावा ईडी ने हैदराबाद में एक संपत्ति जब्त की है, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये है और यह एपी ग्रीन एंड ज्वैलरी पार्क से जुड़ी है."

ईडी ने खुफिया जानकारी के आधार पर नीरव मोदी से जुड़े फायरस्टार ग्रुप से संबंधित हीरे जब्त किए गए हैं, जिसकी बाजार में कीमत 18.76 करोड़ रुपए है. एजेंसी ने चोकसी की बेटी के नाम पर मुंबई के ट्रंप टॉवर में एक फ्लैट जब्त किया, जिसकी कीमत 1.70 करोड़ रुपए है. इसके अलावा विदेश में नीरव के करीबी सहयोगी मिहिर भंसाली का 51 करोड़ रुपए कीमत का फ्लैट जब्त किया.

वित्तीय जांच संस्था अब तक पीएनबी घोटाले में कुल 4,488 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Oct 2018,09:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT