advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि क्रिप्टो करेंसी समेत दूसरी टेक्नोलॉजी को रेगुलेट करने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक कार्रवाई की जरूरत है.
ब्लूमबर्ग और आईएफएससीए द्वारा आयोजित इनफिनिटी फोरम में बोलते हुए सीतारमण ने कहा कि किसी भी देश को क्रिप्टोकरेंसी जैसी तकनीक को विनियमित करने के लिए एक सूत्री फॉर्मूला नहीं मिला है.
उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सरकार क्रिप्टोकरेंसी को विनियमित करने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है. यह उम्मीद की जा रही है कि केंद्र संसद के चल रहे सत्र में आधिकारिक डिजिटल मुद्रा विधेयक, 2021 का क्रिप्टोकरेंसी और विनियमन पेश कर सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)