Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नितिन गडकरी स्टॉकहोम वैश्विक सम्मेलन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

नितिन गडकरी स्टॉकहोम वैश्विक सम्मेलन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

नितिन गडकरी स्टॉकहोम वैश्विक सम्मेलन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

IANS
न्यूज
Published:
नितिन गडकरी स्टॉकहोम वैश्विक सम्मेलन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
i
नितिन गडकरी स्टॉकहोम वैश्विक सम्मेलन में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
null

advertisement

 नई दिल्ली, 17 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार से स्टॉकहोम में शुरू हो रहे 'सड़क सुरक्षा' पर तीसरे उच्चस्तरीय वैश्विक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

  यह सम्मेलन सड़क सुरक्षा के संबंध में तय वैश्विक लक्ष्यों -2030 को हासिल करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। दो दिवसीय इस सम्मेलन का मुख्य एजेंडा सड़क सुरक्षा को वैश्विक स्तर पर प्रमुखता देना तथा सुरक्षित सड़कों के लिए विश्व समुदाय की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराना है। सम्मेलन में सदस्य देशों के प्रतिनिधि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्य 2030 को हासिल करने के लिए रोड-मैप तैयार करेंगे।

ब्राजील में 2015 में 'ट्रैफिक सुरक्षा-परिणाम का समय' पर दूसरे उच्च स्तरीय वैश्विक सम्मेलन के बाद आयोजित इस सम्मेलन में विश्व बैंक, विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य एजेंसियां विभिन्न संस्थानों की क्षमताओं को मजबूत करने, जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित सड़कों के लिए इंजीनियरिंग डिजाइन में सुधार लाने के माध्यम सेसक्रिय सहयोग कर रही हैं।

सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण आकर्षण राष्ट्रों द्वारा विशेषज्ञताओं को साझा करना होगा। इसमें सड़क सुरक्षा के बारे में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उभरने वाली सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने पर भी जोर दिया जाएगा।

भारत सहित ज्यादातर विकासशील देशों, विशेष रूप से दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के देशों द्वारा उनके यहां मोटर वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस सम्मेलन में, कुछ विशिष्ट मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा की उम्मीद है। इन देशों में मौत और घातक चोटों की घटनाओं का शिकार ज्यादातर ऐसे लोग हुए हैं जो मोटर-चालित या गैर-मोटर चालित दोपहिया वाहनों का उपयोग करते रहे हैं।

गौरतलब है कि गडकरी ने 2015 में ट्रैफिक सुरक्षा पर दूसरे उच्च स्तरीय वैश्विक सम्मेलन में भारत की ओर से ब्रासीलिया घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे, जिसने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के लिए विश्व समुदाय को प्रतिबद्ध किया था।

स्वीडन के महाराजा कार्ल सोलह गुस्ताफ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे, जहां अवसंरचना पर स्वीडन के मंत्री थॉमस एनरोथ द्वारा स्टॉकहोम घोषणा पेश की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ट्रेडोस एधनाम घेब्रेसिस, विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक एडिना-लोन वालेन यूरोपीय आयोग के परिवहन कमिश्नर, ओमानिया एल ओमरानी के संदेशों को पढ़ा जाएगा।

स्टाकहोम प्रवास के दौरान गडकरी स्वीडिश समकक्ष थामस टॉमस एनरोथ, विदेश व्यापार मंत्री अन्ना हॉलबर्ग, व्यापार, उद्योग और नवाचार मंत्री इब्राहिम बेलान तथा ब्रिटेन के सड़क सुरक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वे विश्व बैंक के उपाध्यक्ष (दक्षिण एशिया) हार्ट शेफर के साथ भी बातचीत करेंगे।

इस अवसर पर स्वीडन और भारतीय व्यवसायियों के बीच कई समझौता ज्ञापनों के आदान-प्रदान होने की भी संभावना है।

गौरतलब है कि अपने सतत विकास लक्ष्य के हिस्से के रूप में सड़क सुरक्षा को शामिल करने वाले संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक समुदाय से अपील की है कि वे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के साथ ही दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए एकजुट हों।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT