advertisement
बिहार में नीतीश सरकार को शराब बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने में अभी और वक्त लग सकता है. सरकार शराबबंदी की योजना घोषित करने के बाद इसे लागू करने के लिए तारीख तय नहीं कर पा रही है.
अंग्रेजी अखबार लाइव मिंट रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही शराबबंदी लागू करने के लिए अप्रैल महीना तय किया था. लेकिन, अब सरकार इसे अगले छह महीने और आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है.
माना जा रहा है कि यह देरी पुलिस के साथ समन्वय, पड़ोसी राज्यों के सहयोग और करोड़ों रूपयों के राजस्व के बंद हो जाने संबंधी प्रशासनिक मुद्दों की वजह से हो रही है.
अंजनी सिंह ने कहा है कि, बीते हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि सरकार छह महीने बाद पहले देशी शराब की बिक्री पर रोक लगाएगी और फिर बिहार शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)