advertisement
एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छत्तीसगढ़ सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह देश की सर्वाधिक पारदर्शी वितरण प्रणाली है.
नीतीश ने अपने साथ आए बिहार के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी और जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन से डॉ. सिंह का परिचय कराते हुए कहा,
गौरतलब है कि शनिवार को ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रमन सिंह सरकार के पीडीएस सिस्टम की तारीफ की थी.
अनौपचारिक विचार-विमर्श के दौरान मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को लगभग 237 वर्गकिलोमीटर के इलाके में विकसित किए जा रहे नया रायपुर के बारे में भी बताया.
वहीं डॉ. सिंह ने नीतीश कुमार से छत्तीसगढ़ में रह रहे बिहारियों की तारीफ भी की. छठ पूजा के आयोजन को लेकर सरकारी इंतजाम और प्रवासी बिहारियों किस तरह इस पर्व का आयोजन करते हैं ये भी बताया.
नीतीश कुमार ने 27 मार्च को दोनों सदन के सभी सदस्यों को भोज पर आमंत्रित किया है. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए उन्होंने बीजेपी के नेताओं को भी निमंत्रण दिया है. अब बीजेपी के नेता उस बात को भी याद कर रहे हैं, जब नीतीश कुमार ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भोज रद्द कर दिया था. अब जब एक बार फिर सीएम ने निमंत्रण दिया है तो बीजेपी नेताओं के लिए असमंजस की स्थिति में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)