advertisement
नोएडा (Noida) में हेल्थ सेक्टर से जुड़ी कंपनी कोजिटो (Cogito) कंपनी के 100 से ज्यादा कर्मचारी कंपनी के परिसर में विरोध करने लगे. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें कंपनी ने बिना नोटिस दिए निकाल दिया है. उनकी मांग है कि या तो स्थाई नौकरी दी जाए या फिर तीन महीने की सैलरी एडवांस में दी जाए.
इसे लेकर कर्मचारियों ने कई घंटे तक हंगामा किया. यह कंपनी नोएडा के सेक्टर-2 में है. यहां करीब 700 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
कंपनी में एक प्रोजेक्ट के टीम लीडर गौरव ने बताया कि, "जब हमें कंपनी में नौकरी मिली तो लगा कि अब सब कुछ अच्छा होगा. छह महीने से सब सामान्य तरीके से चलता रहा. लेकिन 27 अप्रैल को जैसे ही मैं और मेरे कुछ साथी कंपनी पहुंचे तो प्रबंधन ने बताया गया कि आज उनकी नौकरी का आखिरी दिन है. इसके बाद कर्मचारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
जब कर्मचारी हंगामा कर रहे थे उसी दौरान सूचना पर SHO ध्रुव भूषण दुबे मौके पर पहुंचे. एसएचओ ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच दो बार बात कराई, लेकिन बात नहीं बनी.
हालांकि, एक कर्मचारी ने कहा कि, पुलिस कर्मचारियों के पक्ष में नहीं है. इधर, कंपनी प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि, कर्मचारियों को एग्रीमेंट के तहत महज 180 दिन के लिए रखा गया था. यह अवधि पूरी हो चुकी है. सभी कर्मचारियों को अब तक किए गए काम की पूरी सैलरी दी जा चुकी है. वहीं कर्मचारियों ने कंपनी के इस बयान को खारिज कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)