Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोएडा: एनकाउंटर नहीं, दुश्मनी में इंस्पेक्टर ने मारी 2 को गोली

नोएडा: एनकाउंटर नहीं, दुश्मनी में इंस्पेक्टर ने मारी 2 को गोली

ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने जिम इंस्ट्रक्टर को मारी थी गोली

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<p>क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो&nbsp;</p>
i

क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 

(फोटो: iStockphoto)

advertisement

शनिवार को नोएडा में हुए ‘एनकाउंटर’ पर उठे सवालों के बाद अब एसएसपी की सफाई आई है. बीती रात, पुलिस के जवान ने दो लोगों को गोली मार दी थी. मामले पर नोएडा पुलिस का कहना है कि गोली व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते मारी गई है, न कि किसी एनकाउंटर में. घायल लोगों के घरवालों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था. नोएडा एसएसपी लव कुमार ने बताया,

<b>यह एनकाउंटर का केस नहीं है. पहली नजर में ये आपसी रंजिश का मामला लगता है. हम हर चीज की जांच कर रहे हैं. जांच के दौरान पता चला कि गोली चलाने वाला सब इंस्पेक्टर घायल आदमी के बड़े भाई को जानता था.</b>

लव कुमार ने आगे बताया, गोली चलाने वाले सब इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया गया है. वहीं दो कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है. चारों को सस्पेंड कर दिया गया है.

लव कुमार को स्टाफ से मिली जानकारी के मुताबिक, घायल आदमी और सब इंस्पेक्टर के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही थी. उसी दौरान सब इंस्पेक्टर ने उसे गोली मार दी.

क्या है पूरा मामला

शनिवार को नोएडा के सेक्टर 122 में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए थे. जितेंद्र यादव को जहां गले में, वहीं दूसरे आदमी को पैर में गोली लगी. जितेंद्र यादव की हालत गंभीर है. जितेंद्र जिम ट्रेनर हैं.

रविवार सुबह जितेंद्र के घरवालों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था. उन्होंने यहां तक कहा था कि उनकी जाति के चलते जितेंद्र को टार्गेट किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Feb 2018,03:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT