Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में Nothing का पहला स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

भारत में Nothing का पहला स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

नथिंग फोन (1) क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत में Nothing का पहला स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध</p></div>
i

भारत में Nothing का पहला स्मार्टफोन Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

(आईएएनएस)। लंदन की कंज्यूमर टेक कंपनी नथिंग ने मंगलवार को पुष्टि की कि उसका पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) भारत में फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होगा।

ओ2 यूके में नथिंग के लिए नेटवर्क पार्टनर होगा और जर्मनी में टेलीकॉम ड्यूशलैंड फोन (1) के लिए ऑपरेटर होगा।

नथिंग फोन (1) क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा।

यह समग्र उत्पाद कंपनी का पहला स्मार्टफोन और दूसरा डिवाइस (एक ट्र वायरलेस ईयरबड के बाद) होगा।

नथिंग इंडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक मनु शर्मा ने कहा, हमारी पहली फ्लिपकार्ट बिक्री के दौरान दो मिनट के भीतर इयर (1) बेचने से लेकर हमारी पहली तिमाही में प्रीमियम ट्र वायरलेस ईयरबड सेगमेंट में शीर्ष तीन ब्रांडों में सेंध लगाने तक, हमने प्रदर्शित किया है कि भारत एक नए उपभोक्ता तकनीक ब्रांड के लिए उत्साहित है।

2021 में नथिंग ने भारत में प्रवेश की घोषणा नहीं की। कंपनी को जीवी (पूर्व में गूगल वेंचर्स), ईक्यूटी वेंचर्स, सी वेंचर्स और अन्य निजी निवेशकों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें फ्यूचर शेप के प्रिंसिपल और आईपॉड के आविष्कारक टोनी फैडेल और रेडिट के सह-संस्थापक और सीईओ स्टीव हफमैन शामिल हैं।

नथिंग के सीईओ और सह-संस्थापक कार्ल पेई ने कहा, प्रमुख दूरसंचार कंपनियों और खुदरा विक्रेताओं के साथ मिलकर, हम स्मार्टफोन बाजार को एक साथ मिलाने के लिए तत्पर हैं।

कंपनी ने अभी घोषणा की है कि उसका नथिंग लॉन्चर (बीटा) ऑपरेटिंग सिस्टम अब एंड्रॉइड 11 और उच्चतर वाले सभी उपकरणों के लिए उपलब्ध है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT