advertisement
नोवावैक्स (Novavax) ने मंगलवार, 22 मार्च को घोषणा की कि उनके कोविड-19 वैक्सीन को भारत में 12-18 साल की आयु वर्ग वोले बच्चों में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है.
नोवावैक्स ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "NVX-CoV2373 वैक्सीन जो कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने Covovax ब्रांड के तहत बनाया है उसे आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अधिकृत कर लिया गया है. यह पहली प्रोटीन-आधारित वैक्सीन है जो उपयोग के लिए भारत में मंजूर की गई है.
नोवोवैक्स ने आगे कहा कि," ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में कोविड-19 को रोकने के लिए कोवोवैक्स के आपातकालीन उपयोग की अनुमति जारी की है.
नोवावैक्स के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेनली सी एर्क ने कहा
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा,
उन्होंने आगे कहा "हमें अपने देश के किशोरों के लिए एक अनुकूल सुरक्षा प्रोफाइल के साथ प्रोटीन-आधारित कोविड-19 वैक्सीन देने पर गर्व है. विशेष रूप से, SCSI ने दिसंबर में 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों के लिए कोवोवैक्स के लिए आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी. इसके अलावा, कोवोवैक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन से आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) भी मिली है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)