Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NSE धोखाधड़ी:CBI ने एनएसई के पूर्व प्रमुख के सलाहकार सुब्रमण्यम से की पूछताछ

NSE धोखाधड़ी:CBI ने एनएसई के पूर्व प्रमुख के सलाहकार सुब्रमण्यम से की पूछताछ

एक सूत्र ने बताया कि चेन्नई में लगातार तीन दिनों तक सुब्रमण्यम के बयान दर्ज किए गए

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>NSE धोखाधड़ी:CBI ने एनएसई के पूर्व प्रमुख के सलाहकार सुब्रमण्यम से की पूछताछ</p></div>
i

NSE धोखाधड़ी:CBI ने एनएसई के पूर्व प्रमुख के सलाहकार सुब्रमण्यम से की पूछताछ

फोटो- IANS

advertisement

एनएसई में योगी धोखाधड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने एक्सचेंज के पूर्व मुख्य रणनीतिक सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम से पूछताछ की है, जिन्हें अनुभव की कमी के बावजूद नियुक्त किया गया और मोटी तनख्वाह का भुगतान किया गया। उन्होंने इस कृत्य को कपटपूर्ण करार दिया। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि चेन्नई में लगातार तीन दिनों तक उनके बयान दर्ज किए गए।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्र ने कहा, उनका बयान दर्ज हो गया है। हमने उन्हें देश नहीं छोड़ने के लिए कहा है। जब भी हमें जरूरत होगी, उन्हें फिर से बुलाया जाएगा। पूछताछ के दौरान वह टालमटोल करते रहे।

सुब्रमण्यम को तत्कालीन सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण ने एनएसई में लाया था। उनके पास कथित तौर पर उस ईमेल आईडी तक पहुंच थी, जिस पर ईमेल हिमालयी योगी को भेजे गए थे और जानकारी साझा की गई थी।

सूत्र ने कहा कि सीबीआई की एक अन्य टीम ने मुंबई में सेबी कार्यालय की तलाशी ली और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज, सबूत और डिजिटल दस्तावेज बरामद किए।

स्रोत ने बताया, ये महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत हैं जो मामले में शामिल आरोपियों के झूठ को पकड़ रहे हैं। हम सभी आरोपियों के खिलाफ एक फुलप्रूफ मामला बनाने की प्रक्रिया में हैं। मामला जब अदालत में जाएगा, तब अभियोजन पक्ष को हमारे मामले को साबित करने में मदद मिलेगी।

सीबीआई ने 19 फरवरी को पूर्व एनएसई निदेशक रवि नारायण से पूछताछ की थी, जिन्होंने चित्रा रामकृष्ण से पहले पद संभाला था।

पहले कहा गया था कि नारायण लंदन चले गए थे और वहीं रह रहे हैं। लेकिन सीबीआई सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि नारायण दिल्ली में हैं, जहां उनका बयान दर्ज किया गया।

सीबीआई सूत्र ने कहा, नारायण को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। उन्होंने हमारे समन का जवाब दिया। उन्हें दिल्ली कार्यालय बुलाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। वह भी इस मामले में एक संदिग्ध हैं।

उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि उनके एलओसी को बंद कर दिया जाए।

सीबीआई ने पिछले सप्ताह मुंबई में चित्रा रामकृष्ण से पूछताछ की थी और उनसे लगभग 50 प्रश्न पूछे थे, जिसमें यह भी शामिल था कि वह योगी को कितने समय से मेल भेज रही थीं, क्या उन्हें गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए धन दिया गया था? यदि हां, तो उन्होंने इसे कहां निवेश किया।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने यह दावा करते हुए कि वह बहुत कुछ नहीं जानतीं, विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश की। उन्होंने यह भी दावा किया कि वह निर्दोष हैं और कोई उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है।

सीबीआई ने पहले ही चित्रा रामकृष्ण, सुब्रमण्यम और नारायण के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, क्योंकि उन्हें उड़ान का जोखिम माना जाता था।

इसने सेबी की 192 पृष्ठ की रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें उन पर हिमालय में रहने वाले योगी को गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप लगाया गया था।

आयकर विभाग ने 17 फरवरी को मुंबई और चेन्नई में चित्रा रामकृष्ण के घर पर छापेमारी की थी और कहा था कि आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

विभाग ने विभिन्न लेनदेन और डिजिटल रिकॉर्ड को स्कैन किया और कुछ कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए।

सुब्रमण्यम को एनएसई का मुख्य रणनीतिक सलाहकार बनाया गया था। उन्होंने इस पद पर 2013 और 2015 के बीच समूह संचालन अधिकारी और 2015 और 2016 के बीच एमडी के सलाहकार बनाए जाने से पहले पूंजी बाजार में कोई जोखिम नहीं होने के बावजूद कार्य किया।

पहले बामर और लॉरी में एक मिड-लेवल मैनेजर के रूप में काम करते हुए उन्होंने देखा कि उनका वेतन 15 लाख रुपये से बढ़कर 1.68 करोड़ रुपये सालाना और फिर 4.21 करोड़ रुपये हो गया।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT