advertisement
चंडीगढ़, सात अप्रैल (भाषा) हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 और मामले सामने आए हैं और इसी के साथ इस महामारी के मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 129 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन मामलों में 17 लोग ऐसे भी शामिल हैं जो उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। इनके अलावा दो लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी 110 लोगों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने शाम के बुलेटिन में बताया कि 33 नए मामलों में 23 नूह जिले से, सात फरीदाबाद से, दो गुरुग्राम से और एक जींद से है।
इसमें कहा गया है कि हरियाणा में संक्रमण के 129 मामलों में से 10 विदेशी नागरिक हैं। इनमें श्रीलंका के छह, नेपाल, थाईलैंड, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक और देश के अन्य राज्यों के 50 लोग शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि संक्रमण के मामले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि तबलीगी जमात के कई सदस्य इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
विज ने कहा कि अब तक 107 विदेशियों सहित तबलीगी जमात के 1,526 सदस्यों का पता लगाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमण के कुल मामलों में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की संख्या काफी अधिक है।’’ भाषा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)