Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201915 जनवरी को ही बंद करेंगे ऑड-ईवन प्लान: परिवहन मंत्री गोपाल राय

15 जनवरी को ही बंद करेंगे ऑड-ईवन प्लान: परिवहन मंत्री गोपाल राय

1 जनवरी से दिल्ली में शुरू हुए ऑड-ईवन प्लान को 15 दिन के परीक्षण के बाद बंद कर उसकी समीक्षा की जाएगी.

आईएएनएस
न्यूज
Updated:
15 दिन के परीक्षण के बाद औड-ईवन प्लान को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. (फोटो: रॉयटर्स)
i
15 दिन के परीक्षण के बाद औड-ईवन प्लान को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल रॉय ने शनिवार को यह साफ कर दिया कि 15 दिन की परीक्षण अवधि के बाद ऑड-ईवन प्लान को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने इस योजना की अवधि बढ़ाने की संभावना से संबंधित सभी खबरों को झूठा बताया.

हालांकि शुक्रवार को उच्च न्यायालय में दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया था कि इस प्लान को परीक्षण अवधि के बाद भी जारी रखा जा सकता है.

राय ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा ऑड ईवन प्लान की समय-सीमा को बढ़ाने की खबर सही नहीं है. मंत्री ने कहा कि परीक्षण अवधि समाप्त होने के बाद योजना की समीक्षा की जाएगी.

इसे जारी रखना चाहती थी सरकार

इससे पूर्व शुक्रवार को दिल्ली सरकार के अधिवक्ता हरीश साल्वे ने वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए अदालत में ऑड-ईवन प्लान का बचाव करते हुए कहा था कि इसका सकारात्मक असर साफ दिख रहा है और योजना दो सप्ताह बाद भी जारी रह सकती है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के दिल्ली को गैस चैंबर के समान कहने पर दिल्ली सरकार ने सम-विषम योजना की घोषणा की थी.

1 जनवरी को एक प्रयोग के तौर पर शुरू हुई इस योजना में ईवन तारीखों को केवल ईवन पंजीकरण संख्या वाली कारें और ऑड तारीखों को ऑड पंजीकरण संख्या वाली कारें ही चलाने की अनुमति दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jan 2016,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT