advertisement
दिल्ली में सोमवार से आॅड-ईवन लागू नहीं होगा. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ये जानकारी दी.
दिल्ली सरकार इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी.
दिल्ली सरकार सोमवार को इस मामले पर फिर से एनजीटी के पास जाएगी और फैसले पर पुनर्विचार और महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छूट देने की मांग करेगी. अगर एनजीटी इस पर कुछ राहत देती है तो फैसले को लागू करने पर फिर से विचार किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि इसमें महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छूट न मिलने से दिल्ली सरकार फैसले से पीछे हटी है. सरकार का कहना है कि उनके पास पर्याप्त साधन नहीं हैं, वहीं महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी अहम है.
बता दें कि एनजीटी ने दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन स्कीम को हरी झंडी दे दी थी, लेकिन लागू करने में कुछ शर्तें भी लगाई थीं. लेकिन शर्तों के बाद दिल्ली सरकार ने यू-टर्न लेते हुए फिलहाल इस योजना को टाल दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)