advertisement
भुवनेश्वर, 20 मई (आईएएनएस)| ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के कर्मचारियों ने रविवार को एक भक्त की पिटाई कर उसकी सोने की चेन छीन ली। पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब भक्त ने प्रार्थना के लिए भारी चढ़ावा चढ़ाने से इनकार कर दिया। महाराष्ट्र के ठाणे के निवासी चेतन जी. अमोलकर ने सिंहद्वार में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने मंदिर परिसर में सेवकों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
शिकायत में कहा गया, पंडितों को उनकी सेवा के लिए वेतन मिल रहा है लेकिन वह देवताओं के दर्शन के नाम पर भक्तों से भारी भरकम राशि मांगते हैं।
अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे चेतन ने कहा, यह एक भक्त की श्रद्धा है कि वह कितना चढ़ावा देना चाहता है। लेकिन, वे हमें अधिक से अधिक देने के लिए मजबूर करते हैं। जब हम उनके द्वारा मांगे गए पैसों को देने से इनकार करते हैं, तो हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
पुलिस अधिकारी गोकुल रंजन दास ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)