advertisement
दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने की सलाह दी है।
गुरुवार को बिरला स्वयं सदन में मास्क पहन कर सदन का संचालन करते नजर आए।
गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों के हंगामे से पहले लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने कोविड को लेकर सभी सांसदों से सावधानी बरतने और जनजागरूकता फैलाने की अपील करते हुए कहा कि पिछले अनुभवों को देखते हुए इस बार निरंतर सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है। सरकार ने भी देश भर में कोविड प्रोटोकॉल मानने की सलाह दी है।
बिरला ने सभी सांसदों को मास्क का उपयोग करने की नसीहत देते हुए उनसे अपने-अपने क्षेत्र में जनजागरूकता फैलाने के लिए भी प्रयास करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैसे पिछली बार हमने सामूहिक प्रयासों से कोविड पर विजय प्राप्त की थी वैसे ही आगे भी इस महामारी को रोकने में सफलता प्राप्त करेंगे।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)