advertisement
सोमवार रात बर्फ से लदे पहाड़ों से एक ऐसी खबर आई, जो नाउम्मीदी के अंधेरों में घिरे लोगों में भी उम्मीद की रोशनी पैदा कर दे.
हुआ कुछ यूं कि - 45 डिग्री सेल्सियस में भारत मां की सेवा कर रहे लांस नायक हनुमन्थप्पा कुछ दिन पहले आए बर्फीला तूफान में 25 फीट नीचे बर्फ में दब गए थे. शुरुआती बचाव अभियान के बाद उन्हें मृत मान लिया गया.
लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिए कि छह दिनों तक बर्फ में दबे रहने के बाद भी लांस नायक हनुमन्थप्पा जीवित हैं.
हालांकि हनुमन्थप्पा की हालत गंभीर है. उन्हें दिल्ली के एयरफोर्स स्टेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लांस नायक हनुमन्थप्पा के जिंदा बचने की खबर आते ही उनके गांव में जश्न मनना शुरू हो गया है. उनका परिवार भी जल्द से जल्द उन्हें देखने जाना चाहता है.
पूर्व आर्मी जनरल वीके सिंह ने भी ट्वीट करके इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
सियाचिन में बचाव अभियान चला रही सेना की टीम ने अन्य 9 जवानों के शवों को भी खोज लिया है. उनके शवों को एवलांच साइट से नीचे लाया जा रहा है.
एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और मद्रास रेजिमेंट के 9 अन्य जवानों की पोस्ट 19,600 फीट की ऊंचाई पर बर्फीला तूफान आने से बर्फ में दब गई थी. एलओसी के पास स्थित इस पोस्ट पर तैनात 10 जवान भी बर्फ में दब गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)