Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई: ONGC के पवनहंस हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, 3 शव बरामद

मुंबई: ONGC के पवनहंस हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, 3 शव बरामद

हेलीकॉप्टर में ओएनजीसी के पांच कर्मचारी और दो पायलट सवार थे.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
हेलिकॉप्टर में ओएनजीसी के पांच कर्मचारी और दो पायलट सवार थे.
i
हेलिकॉप्टर में ओएनजीसी के पांच कर्मचारी और दो पायलट सवार थे.
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

मुंबई के जुहू हवाईअड्डे से शनिवार को एक पवनहंस हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय तटरक्षक (आईसीजे) बल और दूसरे एजेंसियों के तलाशी अभियान में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के कुछ हिस्सों के अलावा 3 शव बरामद हुए हैं.

हेलिकॉप्टर में ओनएजीसी के पांच अधिकारी और दो पायलट सवार थे. आईसीजे का जहाज अरब सागर से पंकज गर्ग नाम के एक यात्री के शव सहित 3 शव बरामद करने में सफल रहा.

एक आईसीजे अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा ठाणे जिले के उत्तम बीच के पास मिला.

सात लोगों को लेकर ओएनजीसी के उत्तरी क्षेत्र की ओर जा रहा पवन हंस का एक हेलिकॉप्टर शनिवार को मुंबई के तट पर लापता हो गया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दाऊफिन एन3 हेलिकॉप्टर ने सुबह दस बजकर 25 मिनट पर जुहू एयरोड्रोम से उड़ान भरी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉफिन हेलिकॉप्टर, वीटी पीडब्ल्यूए ने सुबह 10.20 बजे उड़ान भरी और इसके 15 मिनट बाद ही मुंबई एटीसी और ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) दोनों से इसका संपर्क टूट गया था.

उस समय इसके मुंबई तटरेखा से करीब 55 किलोमीटर दूर, ओएनजीसी के बॉम्बे हाई ऑयल फील्ड्स के रास्ते में होने का अनुमान लगाया गया, जो यहां से उत्तर पश्चिम में 175 किलोमीटर की दूरी पर है.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है कि भारतीय तटरक्षक बल ने तलाशी और बचाव अभियान के लिए दुर्घटना वाले क्षेत्र में चार जहाज, एक डोर्नियर विमान और दो हेलिकॉप्टर भेजे हैं.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT