Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑटो एक्सपो 2018: 24 गाड़ियां होंगी लॉन्च, 100 का होगा डिस्प्ले

ऑटो एक्सपो 2018: 24 गाड़ियां होंगी लॉन्च, 100 का होगा डिस्प्ले

दिलचस्प है कि पिछले साल ऑटो एक्सपो में 11 स्टार्ट-अप कंपनियों ने भाग लिया था, इस साल केवल दो हैं.

IANS
न्यूज
Updated:
24 गाड़ियां होंगी लॉन्च, 100 का होगा डिस्प्ले
i
24 गाड़ियां होंगी लॉन्च, 100 का होगा डिस्प्ले
(फोटो: The Quint)

advertisement

आगामी 'आटो एक्सपो - द मोटर शो' 2018 के 14वें संस्करण में 24 नए वाहनों की लांचिग होगी तथा करीब 100 वाहनों के अनावरण किए जाएंगे.

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ने बताया, ऑटो एक्सपो के इस संस्करण में 100 प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं, जो कि पिछले संस्करण के 88 प्रदर्शकों से अधिक है.

इस साल स्टार्ट-अप कंपनियों की संख्या केवल दो है(फोटो: auto expo)

उन्होंने कहा, दिलचस्प है कि पिछले साल इसमें 11 स्टार्ट-अप कंपनियों ने भाग लिया था, इस साल उनकी संख्या केवल दो है.

'आटो एक्सपो - द मोटर शो 2018' का आयोजन संयुक्त रूप से ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) मिलकर कर रहे हैं.

ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के द इंडिया एक्सपो मार्ट में 9 से 14 फरवरी तक किया जाएगा(फोटो: auto expo)

आयोजकों के मुताबिक, इस शो को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेश ऑफ मोटर व्हिकल मैनुफैक्चर्स (ओआईसीए) की मान्यता प्राप्त है और इसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के द इंडिया एक्सपो मार्ट में इस साल नौ से 14 फरवरी तक किया जाएगा.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2018,11:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT