Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओपी सिंह होंगे UP के नए DGP, सुलखान सिंह आज रिटायर हुए

ओपी सिंह होंगे UP के नए DGP, सुलखान सिंह आज रिटायर हुए

ओपी सिंह 1983 बैच के IPS ऑफिसर हैं

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

उत्तरप्रदेश पुलिस की कमान अब 1983 बैच के आईपीएस ओमप्रकाश सिंह के हाथ में होगी. ओमप्रकाश सिंह फिलहाल सीआईएसएफ के डीजीपी हैं. उनके चार्ज लेने तक एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार के पास चार्ज होगा. ओमप्रकाश सिंह कार्यकाल 2020 तक होगा.

उत्तरप्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह का आज आखिरी दिन था. उन्होंने इसी साल अप्रैल में कार्यकाल संभाला था. उन्होंने जावेद अहमद की जगह ली थी. जावेद अहमद को उसके बाद पुलिस महानिदेशक पीएसी बनाया गया था. सुलखान सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की.

ओपी सिंह दिल्ली से रिलीव होने के बाद यूपी में डीजीपी पद का चार्ज लेंगे. फिलहाल वे दिल्ली में डेपुटेशन पर हैं. इस प्रक्रिया में दो से तीन दिन का समय लग सकता है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक डीजीपी पद की रेस में 1982 बैच के प्रवीण सिंह, 1983 बैच के ओपी सिंह, 1984 बैच के रजनीकांत मिश्रा और 1987 बैच के भावेश सिंह थे. इनमें प्रवीण सिंह का दावा सीनियर होने के चलते मजबूत भी था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT