Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं,सरकार के बयान पर विपक्ष बोला-इतना बड़ा झूठ

ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं,सरकार के बयान पर विपक्ष बोला-इतना बड़ा झूठ

सरकार की तरफ से कहा गया ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई.

क्‍व‍िंट हिंदी
न्यूज
Published:
ऑक्सीजन सिलेंडर की सांकेतिक तस्वीर
i
ऑक्सीजन सिलेंडर की सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: PTI)

advertisement

संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन कोरोना महामारी (COVID 19) को लेकर चर्चा हुई. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीन पवार लिखित जवाब में कहा कि, ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई. सरकार के इस बयान पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है-

ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई: केंद्र सरकार मौतें इसलिए हुईं क्योंकि महामारी वाले साल में सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात 700% तक बढ़ा दिया. क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करनेवाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली के दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली और देश के कई जगहों पर ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुईं. ऑक्सीजन की कमी से जो मौतें हुई हैं उन्हें 5 लाख मुआवजा देने के लिए हमने कमेटी बनाई थी, जिसे उपराज्यपाल ने भंग कर दिया.

वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश में किसी की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई, इतना बड़ा झूठ. मध्य प्रदेश में कितनी मौतें ऑक्सीजन के कारण हुईं. राज्य सरकार को कहते हैं कि आप कोविड के आंकड़े मत भेजना, कल राज्यसभा में कहते हैं कि हम तो केवल राज्यों से आंकड़े इकट्ठा करते हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को ही नकार दिया. उन्होंने कहा कि राज्यों की तरफ से केंद्र को डेटा दिया जाता है और उस डेटा में ये नहीं बताया गया है कि ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत हुई. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी से मौतों की खबरें सामने आई थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT