advertisement
इस्लामाबाद, 13 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के उत्तरपश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में करीब 18 लोगों की मौत हो गई व 54 अन्य लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के उत्तरपश्चिम में स्थित बाजौर एजेंसी के प्रशासकों ने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे विभिन्न इलाकों में शनिवार को घंटों हुई भारी बारिश और तूफान के कहर से 10 लोगों की मौत हो गई व 20 अन्य घायल हो गए।
बाजौर में आपात स्थिति घोषित की गई है और पाकिस्तान सेना, स्थानीय प्रशासन व जनजातीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरपश्चिमी खैबर पख्तून्ख्वा प्रांत के लोवर डिर इलाके में एक वाहन के फिसलकर एक सैन्य ट्रक से टकराने से करीब चार महिलाओं की मौत हो गई व 12 अन्य घायल हो गई।
उत्तर पश्चिमी स्वात जिले व खैबर एजेंसी के विभिन्न इलाकों में बारिश व तूफान की वजह से दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।
रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तरपश्चिमी मोहम्मद एजेंसी जनजातीय क्षेत्र में एक घर की छत गिर जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)