Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान : भारतीय खुफिया एजेंसी से जुड़े होने के आरोप में युवक गिरफ्तार

पाकिस्तान : भारतीय खुफिया एजेंसी से जुड़े होने के आरोप में युवक गिरफ्तार

पाकिस्तान : भारतीय खुफिया एजेंसी से जुड़े होने के आरोप में युवक गिरफ्तार

IANS
न्यूज
Published:
पाकिस्तान : भारतीय खुफिया एजेंसी से जुड़े होने के आरोप में युवक गिरफ्तार
i
पाकिस्तान : भारतीय खुफिया एजेंसी से जुड़े होने के आरोप में युवक गिरफ्तार
null

advertisement

इस्लामाबाद, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की फेडरल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) ने घोषणा की है कि उसने कथित रूप से भारत और अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसियों से संबंध रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मानव तस्करी रोधी मामले के एफआईए के उप निदेशक इमरान शाहिद ने सोमवार को कहा कि 22 अगस्त को तोरखाम सीमा से एक संदिग्ध एजेंट उमर दाउद खातक को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एफआईए उप निदेशक ने कहा कि खातक अपने अफगान पासपोर्ट पर पांच बार भारत जा चुका है। उन्होंने कहा कि उसने पश्तूनों में अशांति और अराजकता फैलाई है।

अधिकारी ने कहा, "वह लोगों को देश और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़का रहा था।"

इससे पहले साल 2016 में अफगानिस्तान की केंद्रीय जासूसी एजेंसी अफगान नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के लिए काम करने वाले दो एजेंटों को बलूचिस्तान के चमन जिला में दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया था।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT