advertisement
मास्को, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने चार देशों के दौरे के अंतिम चरण में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से बुधवार को मुलाकात की। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का चार राष्ट्रों का दौरा पाकिस्तान सरकार की युद्धग्रस्त 'अफगानिस्तान में शांति के लिए अपनी पहुंच को बढ़ाने की नीति' के हिस्से के तौर पर था।
यहां विदेश मंत्रालय में एक बैठक के दौरान कुरैशी व लावरोव ने अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में प्रगति व सुलह प्रक्रिया पर चर्चा की।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों व क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की।
इससे पहले कुरैशी ने अफगानिस्तान, ईरान व चीन का दौरा किया, जहां उन्होंने अपने समकक्षों व दूसरे उच्च अधिकारियों के साथ अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया पर चर्चा की।
जियो न्यूज ने कहा कि कुरैशी का दौरा क्षेत्रीय सहयोग के उपायों, खास तौर से आर्थिक व लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने व विभिन्न पहलों को प्रोत्साहित करने का हिस्सा था।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगान तालिबान व अफगान सरकार के बीच सीधे वार्ता शुरू करने के क्रम में रूस ने बीते महीने शांति वार्ता की मेजबानी की, जिसमें आतंकी समूहों के प्रतिनिधि, अफगानिस्तान सरकार व वैश्विक हितधारकों ने भाग लिया। पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी शांति वार्ता में भाग लिया था।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)