advertisement
पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में हुए आत्मघाती धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. धमाका एक दरगाह की चौखट पर हुआ. बताया जा रहा है कि दरगाह फतेहपुर, मध्य बलूचिस्तान के झाल माग्सी जिले में है. अब तक की खबरों के मुताबिक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
धमाके के वक्त दरगाह में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा थे. वैसे भी गुरुवार को दरगाहों में लोगों की तादाद अच्छी खासी होती है. माना जा रहा है कि इसी वजह से धमाके के लिए ये दिन चुना गया. मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पुलिस और प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि ये एक आत्मघाती धमाका था. मरने वालों में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल है. आत्मघाती हमलावर ने पहले दरगाह के भीतर घुसने की कोशिश की. जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका तो उसने वहीं खुद को उड़ा लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)