advertisement
पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर में एलओसी पर पांच भारतीय जवानों को मारने का दावा किया है. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारतीय सेना की ओर से सीजफायर उल्लंघन करने के बाद जवाबी गोलाबारी में कई भारतीय जवान घायल भी हुए हैं.
जबकि भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) का बयान 'बेबुनियाद' है.
भारतीय सेना ने कहा कि शुक्रवार को एक महिला को छोड़कर भारत की तरफ और कोई हताहत नहीं हुआ है.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा था कि एलओसी के पास टट्टा पानी में बिना उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन करने में भारतीय जवान शामिल थे.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने इसका जवाब दिया और भारतीय सेना के बंकरों को नष्ट कर दिया, जिसमें पांच भारतीय जवान मारे गए और कई घायल हुए.
पाकिस्तान और भारत ने शांति व्यवस्था के लिए 2003 में संघर्षविराम समझौता किया था. हालांकि, समय-समय पर दोनों देशों के बीच गोलीबारी की घटनाएं होती रहती हैं और हाल के दिनों में इसमें इजाफा हुआ है.
पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया था कि भारतीय सेना के एलओसी पर बिना उकसावे के किए गए सीजफायर उल्लंघन में दो नागरिक मारे गए जबकि पांच घायल हुए.
-इनपुट आईएएनएस से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)