Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इमरान पर बिलावल का तंज: PM भले खुद को ग्रेट कैप्टन मानें, पर डूबते जहाज से चूहे की तरह उतर भागेंगे

इमरान पर बिलावल का तंज: PM भले खुद को ग्रेट कैप्टन मानें, पर डूबते जहाज से चूहे की तरह उतर भागेंगे

इमरान से बोले बिलावल- एक महान कप्तान डूबते हुए जहाज पर चूहे की तरह नीचे उतर जाएगा

IANS
न्यूज
Published:
पाकिस्तान में घिरे इमरान, बिलावल ने कहा-फासीवादी है इमरान खान
i
पाकिस्तान में घिरे इमरान, बिलावल ने कहा-फासीवादी है इमरान खान
(फोटो: एपी)

advertisement

इस्लामाबाद, 26 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने अविश्वास मत का मामला उठाए बिना नेशनल असेंबली (एनए) सत्र स्थगित कर दिया, वहीं विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहे हैं।

उन्होंने संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए सवाल किया, किस तरह का कप्तान प्रतियोगिता से भाग जाता है?

उन्होंने दावा किया कि एनए अध्यक्ष खान के सूत्रधार थे और इसलिए उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव लेने से परहेज किया।

उन्होंने कहा, परंपरा के नाम पर वह इमरान खान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

पीपीपी प्रमुख ने सरकार के इस कदम की निंदा करने के लिए ट्विटर का भी सहारा लिया।

उन्होंने कहा, अध्यक्ष ने आज नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने से बचने के लिए एक और कमजोर बहाना प्रदान किया। इमरान हमेशा के लिए नहीं चल सकते। पीएम के पास कोई खिलाड़ी नहीं है और वह अनुग्रह के साथ हार का सामना नहीं कर सकते हैं। वह बोले कि इमरान अपने केा महान कप्तान मानते हों, पर डूबते हुए जहाज से चूहे की तरह नीचे उतर भागेंगे.

सरकार अविश्वास प्रस्ताव से भागना चाहती थी लेकिन विपक्ष एकजुट है और इस व्यक्ति को भागने नहीं देगा।

उन्होंने कहा, इमरान कब तक अविश्वास से बच पाएंगे? हम इस अलोकतांत्रिक व्यक्ति, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास के लोकतांत्रिक हथियार का उपयोग करेंगे।

पीपीपी प्रमुख ने पाकिस्तान के लोगों का भी अभिनंदन किया, जिन्होंने दावा किया कि उन्होंने चयनित को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि खान की सरकार समाप्त हो गई है और जल्द ही वह एक पूर्व प्रधानमंत्री होंगे।

--आईएएनएस

एसकेके/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT