advertisement
जम्मू कश्मीर के पंपोर में हुआ आतंकी हमले पर भारत में पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने संवेदनहीन और शर्मनाक बयान दिया है. कश्मीर में शहीद हुए 8 जवानों पर जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने ये कहकर सबको चौंका दिया कि
जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ की एक बस पर आतंकियों ने शनिवार को हमला कर दिया. इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए जबिक 22 घायल जवानों का इलाज चल रहा है. आतंकी घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाई-वे पर जवानों से भरी बस इस इलाके से गुजरी उपसर हमला कर दिया गया. मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है.
लश्कर-ए-तैयबा के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने श्रीनगर की कुछ स्थानीय न्यूज एजेंसियों को ईमेल से बयान जारी में इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
पीएम ने कहा, ‘’मैं जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं. देश की सेवा में जवानों के शहीद होने से दुख हुआ.
जम्मू- कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि ऐसे खून- खराबों से ये साफ है कि आतंकी राज्य में अमन चैन नहीं रहने देना चाहते.
इस व्यस्त राजमार्ग पर हमले के तुरंत बाद यातायात रुक गया था, जो शनिवार शाम के बाद बहाल हो गया जबकि पंपोर शहर के आसपास तनाव कायम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)