Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान के नए पीएम शाहबाज शरीफ पहली विदेश यात्रा पर जा सकते हैं सऊदी अरब और चीन

पाकिस्तान के नए पीएम शाहबाज शरीफ पहली विदेश यात्रा पर जा सकते हैं सऊदी अरब और चीन

सऊदी अरब की अपनी यात्रा के दौरान शाहबाज शरीफ उमराह करेंगे और सऊदी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान के नए पीएम शाहबाज शरीफ पहली विदेश यात्रा पर जा सकते हैं सऊदी अरब और चीन</p></div>
i

पाकिस्तान के नए पीएम शाहबाज शरीफ पहली विदेश यात्रा पर जा सकते हैं सऊदी अरब और चीन

फोटो- ians

advertisement

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के एक नेता ने कहा कि उम्मीद है, पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा में सऊदी अरब और चीन जा सकते हैं।

परंपरागत रूप से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा अक्सर दोनों देशों के साथ देश के रणनीतिक संबंधों के कारण सऊदी अरब और चीन की होती है।

सूत्रों के मुताबिक, सऊदी अरब की अपनी यात्रा के दौरान शहबाज शरीफ उमराह करेंगे और सऊदी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

शरीफ परिवार सऊदी शाही परिवार के साथ घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध रखता है, क्योंकि अक्टूबर 1999 के तख्तापलट के बाद नवाज शरीफ को देश से सुरक्षित निकलना सुनिश्चित करने में केंद्रीय भूमिका निभाई थी।

सऊदी अरब ने अतीत में पाकिस्तानी सरकारों को लगातार वित्तीय खैरात पैकेज दिए थे। रियाद ने भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को 6 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज दिया था।

सऊदी दौरे के बाद शरीफ के चीन जाने की भी संभावना है। प्रधानमंत्री को उनके प्रशासनिक गुणों के कारण चीनी नेतृत्व के बीच अच्छी प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पीएमएल-एन कार्यकाल के दौरान शरीफ ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजनाओं को गति देने में केंद्रीय भूमिका निभाई थी।

इस बीच, चीन के सरकारी मीडिया ने शरीफ के चुनाव का स्वागत किया है और कहा है कि उनके परिवार के चीन के साथ पिछले जुड़ाव को देखते हुए नए प्रधानमंत्री इमरान खान की तुलना में पाकिस्तान-चीन संबंध बेहतर रहेगा।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT