Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान: इमरान खान कुर्सी बचाने के उपायों में जुटे, बोले-विपक्ष को माफ करना 'देशद्रोह'

पाकिस्तान: इमरान खान कुर्सी बचाने के उपायों में जुटे, बोले-विपक्ष को माफ करना 'देशद्रोह'

Imran Khan ने कहा- पिछले 50 वर्षों में मेरी सरकार ने सभी की तुलना में बेहतर काम किया

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान: इमरान खान कुर्सी बचाने के उपायों में जुटे, बोले-विपक्ष को माफ करना 'देशद्रोह'</p></div>
i

पाकिस्तान: इमरान खान कुर्सी बचाने के उपायों में जुटे, बोले-विपक्ष को माफ करना 'देशद्रोह'

IANS

advertisement

इस्लामाबाद, 25 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2018 में सत्ता में आने के बाद से अपनी पीटीआई के नेतृत्व वाली सरकार की कई उपलब्धियों का वर्णन करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि पाकिस्तान में किसी भी शासन ने पिछले 50 वर्षों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितना उनकी सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के शासन के दौरान किया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी।

प्रीमियर ने खैबर-पख्तूनवा के मनसेहरा जिले में एक प्रभावशाली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हमारी अर्थव्यवस्था को देखो, हमारा कर संग्रह, हमने इस अवधि में सबसे अधिक कर एकत्र किया है, हमारे पास देश के इतिहास में फसल की सबसे अधिक उपज है, हमने किसानों का भी ध्यान रखा है और उन्हें सही कीमत दी है कभी भी [किसी भी पिछली सरकारों द्वारा] भुगतान नहीं किया गया था।

अपने राजनीतिक विरोधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि लोगों की अंतरात्मा को खरीदने के लिए 200 से 25 करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है।

उन्होंने दावा किया, हमारे एमएनए सालेह मोहम्मद को विपक्ष ने 25 करोड़ रुपये की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष पूर्व सैन्य शासक जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ की तरह एनआरओ (एमनेस्टी) की मांग कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस दिन मैं उन्हें (विपक्षी नेताओं को) माफ कर दूंगा, यह पाकिस्तान के साथ सबसे बड़ा देशद्रोह होगा।

उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव इसलिए पेश किया गया है ताकि विपक्षी नेता आसानी से बच सकें।

खान ने कहा, तीन चूहे मेरा शिकार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे यह नहीं जानते कि इसके बजाय उनका शिकार किया जाएगा.. मैं उन्हें हरा दूंगा।

--अईएएनएस

एचके/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT