advertisement
आज का दिन प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज उनके भाग्य का फैसला होने वाला है कि वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे या नहीं. आज उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
बता दें, 28 मार्च को नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार यानी आज मतदान होना है. इमरान खान को सत्ता बचाने के लिए 172 के जादुई नंबर को साबित करने की जरूरत है. हालांकि, विपक्ष का दावा है कि उसे 175 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. लिहाजा प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
पाक मीडिया का कहना है कि पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा अपने सदन के नेता का चुनाव करने के लिए आज अपना सत्र फिर से शुरू करेगी.
पाकिस्तान मीडिया का कहना है कि सरकार ने पंजाब प्रांत के राज्यपाल चौधरी मोहम्मद सरवर को बर्खास्त कर दिया है. पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर इस दौरान कार्यवाहक राज्यपाल होंगे. बताया जा रहा है कि चौधरी मोहम्मद सरवर को इमरान खान ने ही पंजाब प्रांत के राज्यपाल का जिम्मा सौंपा था. ऐसे में ये घटना पार्टी में एक और असंतोष की गवाह बनी है.
बताया जा रहा है कि पंजाब में PTI के नेता परवेज इलाही ने इस संबंध में सीधे इमरान खान से बात की, जिसके बाद सरवर को राज्यपाल के पद से हटा दिया गया. बता दें, इलाही, मुख्यमंत्री पद के लिए विपक्षी नेता हमजा से संघर्ष कर रहे हैं. इलाही ने ही सरवर पर हमजा के पक्ष में हवा बनाने का आरोप लगाया था. दरअसल, इमरान खान ने अपनी पार्टी में बहुत नाराजगी मोल लेकर इलाही को मुख्यमंत्री पद के लिए खड़ा किया था.
इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस्लामाबाद के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक अधिसूचना में 'रेड जोन' में 5 या अधिक व्यक्तियों के सभी प्रकार के जमावड़े, जुलूसों/ रैलियों और प्रदर्शनों पर रोक लगाई गई है.
पाकिस्तान के होम मिनिस्टर शेख अहमद ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि वे इमरान खान को गिरफ्तार कर लेंगे. वे इमरान खान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. 150 सदस्य इस्तीफा दे सकते हैं. लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरे हैं. इस स्थिति का एकमात्र समाधान चुनाव है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीट किया, मुद्रास्फीति, फेल, अक्षमता और इतिहास के सभी पहलुओं में सबसे खराब सरकार से छुटकारा पाने के लिए देश को बधाई! अब अच्छे दिन आएंगे.
पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने कहा, मुझे पीएमएल-एन के लोगों से सहानुभूति है. एक परिवार है जिसमें पिता कहता है कि वह पीएम बनना चाहता है और बेटा सीएम बनने का सपना देख रहा है. उन्हें कोई शर्म नहीं है. पाकिस्तान के लोग उनसे नफरत करते हैं.
पाकिस्तान नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया और इसे असंवैधानिक घोषित किया.
इमरान खान ने कहा कि नेशनल असेंबली के स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को रिजेक्ट किया है. ये एक बाहर से प्लान किया हुआ अविश्वास प्रस्ताव था. इसके पीछे एक फॉरेन एजेंडा था. आज स्पीकर ने उसको रिजेक्ट किया है. मैं सारी कौम को आज मुबारक देता हूं. मुझे कल से इतने लोग पैगाम दे रहे थे. वे परेशान थे कि ये क्या हो रहा है. सारी कौम के सामने ये एक गद्दारी हो रही थी. गद्दार बैठे हुए थे और साजिश हो रही थी. मैं उनको पैगाम देना चाहता हूं कि घबराना नहीं. अल्लाह इस कौम के ऊपर देख रहा है. इस तरह की साजिश कौम कामयाब नहीं होने देगी. आज स्पीकर ने जो अपनी पावर यूज करके फैसला किया है, अब इसके बाद मैंने अब अभी से प्रेसिडेंट साहब को एडवाइज भेज दी है कि असेंबली डिजॉल्व करे. एक डेमोक्रेटिक सोसाइटी में हम अवाम के पास जाए. इलेक्शन हो. अवाम फैसला करे.
कोई बाहर से साजिश और पैसों की बोरियों से लोगों को खरीद कर इस मुल्क के लोगों की तकदीर का फैसला न करें.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है. अब 90 दिनों के भीतर चुनाव की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है. अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की अनुमति नहीं दी. एकजुट विपक्ष संसद नहीं छोड़ रहा है. हमारे वकील सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं. सभी संस्थानों को पाकिस्तान के संविधान की रक्षा करने, उसे बनाए रखने, बचाव करने और लागू करने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने के फैसले पर स्वत: संज्ञान लिया है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के Dunya News ने प्रकाशित की है.
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर-जनरल बाबर इफ्तिखार ने आज दोपहर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के विघटन पर एक सवाल के जवाब में कहा, "बिल्कुल नहीं, आज जो कुछ भी हुआ, उसमें सेना की कोई भूमिका नहीं है."
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि संविधान पर गंभीर हमला किया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसे सही करेगा.
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा, हम सरकार जाने पर भी जश्न मना रहे हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियां आंसू बहा रही हैं. सियासी फैसले कभी भी कोर्ट में नहीं होते हैं. लोगों के सामने जाने से क्यों डर रहे हैं. आपके पास ताकत है तो चुनाव का सामना करें.
पाकिस्तान मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गए हैं और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के विघटन पर सुनवाई स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे (भारत के शाम 5:30 बजे) शुरू होने की उम्मीद है. यह रिपोर्ट पाकिस्तान के जियो न्यूज ने प्रकाशित की है.
पाकिस्तान में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के आदेश को न केवल अमान्य घोषित किया, बल्कि शहबाज शरीफ को नया प्रधान मंत्री भी घोषित किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)