advertisement
रक्षा मंत्रालय ने पठानकोट हमले की जांच करने के लिए भारत आई पाकिस्तानी टीम की एयरफोर्स स्टेशन जाने की मांग खारिज कर दी है. इस टीम में पाकिस्तानी खुफिया और पुलिस विभाग के पांच सदस्य शामिल हैं.
रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए जांच दल को केवल घेराबंदी किए गए ‘अपराध स्थल’ तक जाने की अनुमति है.
रक्षा मंत्री का कहना है कि अपराध स्थल एयरफोर्स स्टेशन से पूरी तरह अलग है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जांच दल को किसी रक्षा अधिकारी से बात करने की अनुमति नहीं है. और, पठानकोट दौरे के दौरान वे किसी रक्षा वाहन का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे.
पठानकोट में दो जनवरी को हुए हमले की जांच के लिए पाकिस्तानी अधिकारी रविवार को दिल्ली पहुंचे. मंगलवार को जांच दल के अधिकारी जांच के लिये पठानकोट जाएंगे.
इस आतंकी हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे और सभी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)