Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कौन हैं RBI गर्वनर की रेस में सबसे आगे चल रहे अरविंद पनगढ़िया?

कौन हैं RBI गर्वनर की रेस में सबसे आगे चल रहे अरविंद पनगढ़िया?

फिलहाल नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के बारे में जानिए सबकुछ

द क्विंट
न्यूज
Updated:
अरविंद पनगढ़िया (फोटोः Twitter)
i
अरविंद पनगढ़िया (फोटोः Twitter)
null

advertisement

कौन हैं अरविंद पनगढ़िया?

हाल ही में अरविंद पनगढ़िया ने अर्थव्यवस्था पर घिरी मोदी सरकार का बचाव करते हुए कहा था,

किसी भी सरकार का आंकलन उसके कार्यकाल के दौरान हुई प्रगति पर आधारित होना चाहिए. मोदी सरकार की पहल से आने वाले सालों में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार और तेज होगी और गरीबी कम होगी.

  • अरविंद पनगढ़िया कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे हैं. वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ , डबल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) और यूएन (संयुक्त राष्ट्र) में काम कर चुके हैं.
  • पनगढ़िया को नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों का समर्थक माना जाता है.
  • एशियन डेवलपमेंट बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट भी रह चुके हैं और इन्होंनें 10 किताबें भी लिखीं हैं. इनकी हालिया किताब “इंडिया: द इमर्जिंग जाइंट” साल 2008 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने प्रकाशित की थी.
  • 63 साल के अरविंद पनगढ़िया पिछले साल 5 जनवरी को नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष बनाए गए, नीति आयोग का गठन मोदी सरकार ने योजना आयोग की जगह पर किया है.
  • प्रो अरविंद पनगढ़िया खुली अर्थव्यवस्था के बड़े पैरोकार माने जाते हैं. उन्हें नीति आयोग का उपाध्यक्ष बनाने के फैसले को आर्थिक सुधार तेज़ करने की मोदी सरकार की कोशिश के तौर पर देखा गया.
  • 2012 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में पद्मभूषण से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने अमेरिका की प्रिसेंटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है.

अरविंद पनगढ़िया नरेंद्र मोदी और उनके गुजरात मॉडल के बड़े समर्थक रहे हैं. नोबेल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री प्रोफेसर अमर्त्य सेन ने जब नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की आलोचना की थी और उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध किया था तो दुनिया के जो दो बड़े अर्थशास्त्री मोदी के बचाव में आगे आए वो थे प्रो जगदीश भगवती और अरविंद पनगढ़िया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jul 2016,10:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT