Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुझे CM का पद छोड़ने के लिए किया गया मजबूर: पन्नीरसेल्वम

मुझे CM का पद छोड़ने के लिए किया गया मजबूर: पन्नीरसेल्वम

पन्नीरसेल्वम ने यह भी कहा कि अगर जनता और पार्टी के कार्यकर्ता साथ दें, तो वह अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं.

द क्विंट
न्यूज
Updated:
पन्नीरसेल्वम (फोटो: Puthiya Thalaimurai)
i
पन्नीरसेल्वम (फोटो: Puthiya Thalaimurai)
null

advertisement

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की वजह मजबूरी बताई है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सीएम पद तो दिया गया लेकिन लगातार अपमानित किया जा रहा था. मुझे धमकी दी जा रही थी, इसलिए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया.’’

इसके बाद पन्नीरसेल्वम ने यह भी कहा कि अगर जनता और पार्टी के कार्यकर्ता साथ दें, तो वह अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं.

मंगलवार शाम को पन्नीरसेल्वम पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के मेमोरियल के पास श्रद्धांजलि देने पहुंचे और वहां करीब 40 मिनट तक आंख बंद कर बैठे रहे.

पन्नीरसेल्वम की इस बगावत के बाद अब शशिकला आवास पर एआईएडीएमके पार्टी की कैबिनेट बैठक बुलाई गई है.

-इनपुपट ANI से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Feb 2017,11:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT