advertisement
संसद के बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पिछली बार 13 फरवरी को लोकसभा (Parliament) और राज्यसभा का सत्र 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) 15 मार्च तक के लिए मनामा और बहरीन के दौरे पर गए हैं, ऐसे में उन्हें अपना दौरा बीच में ही रद्द कर वापस भारत लौटना पड़ रहा है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मनामा और बहरीन में इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन की 146वीं असेंबली के आयोजन में शामिल होने गए हैं. यह असेंबली 11 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी. लेकिन अब ओम बिड़ला इस असेंबली को बीच में ही छोड़कर 12 मार्च को ही भारत लौट रहे हैं.
वहीं इस बजट सत्र में केंद्र को घेरने के लिए विपक्ष ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) संसद सत्र में कई मुद्दों पर केंद्र को घेरने के लिए तैयार है. इसमें एलआइसी और एसबीआइ द्वारा निजी संस्थाओं में निवेश के अलावा हाल ही में रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी शामिल है.
पार्टी के एक लोकसभा सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मुख्यमंत्री ने दोनों सदनों में पार्टी नेताओं को एलआइसी व एसबीआइ द्वारा निजी संस्थाओं में किए गए निवेश पर चर्चा करने के लिए संबंधित सांसदों को जानकारी देने का निर्देश दिया.
बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में भी बजट सत्र 13 मार्च से ही शुरू होने जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)