advertisement
अब तक सात नाम सामने आ चुके हैं जो 2001 के संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन बुधवार, 13 दिसंबर को लोकसभा में हुए बड़े सुरक्षा उल्लंघन (Parliament Security Breach) में शामिल थे. सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा के अंदर और नीलम आजाद और अमोल शिंदे को संसद के बाहर से हिरासत में लिया गया है. सवाल यही है कि क्या ये सभी एक दूसरे को जानते हैं? इन्होंने इसकी योजना कैसे बनाई होगी?
संसद परिसर में आए दो प्रदर्शनकारी बाहर थे और दो अंदर, चारों एक दूसरे को जानते हैं क्योंकि जो स्प्रे इन्होंने इस्तेमाल किया वो एक जैसा था.
माना जा रहा है कि ललित झा ने यह वीडियो पश्चिम बंगाल में एक एनजीओ चलाने वाले एक अन्य व्यक्ति को भेजा था.
गिरफ्तार हुए आरोपियों ने कहा कि वे किसी संगठन से नहीं जुड़े हैं और वे केवल बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए संसद आए थे. लेकिन पुलिस ने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता कोई और ही है.
करीब डेढ़ साल पहले ये सभी मैसूर में मिले थे: इस साल की शुरुआत में जुलाई में सागर ने संसद में एंट्री की कोशिश की थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया. 10 दिसंबर को ये सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे. वे इंडिया गेट के पास जमा हुए जहां रंगीन पटाखे बांटे गए.
फरार चल रहे ललित झा को आखिरी बार राजस्थान के निमराना में ट्रेस किया गया है. सागर शर्मा और मनोरंजन ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया और रेकी की. एनजीओ संस्थापक नीलाक्ष आइच, जिन्हें ललित झा ने घटना का वीडियो भेजा था - उसने कहा कि ललित ने कभी भी अपनी डीटेल्स नहीं बताई और कभी भी उसने अपनी जगह का भी जिक्र नहीं किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)