advertisement
सरदार पटेल समूह (SPG) के अध्यक्ष लालजी पटेल ने मंगलवार को घोषणा की कि पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का अगला चरण 17 अप्रैल से शुरू होगा, क्योंकि गुजरात सरकार पटेल समुदाय की मांगों का सकारात्मक ढंग से जवाब नहीं दे रही.
लालजी ने जेल में बंद आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के साथ काम किया है. हार्दिक ने पिछले साल अगस्त में आंदोलन के प्रथम चरण का नेतृत्व किया था.
सरकार ने उन लोगों को देशद्रोह का केस लगाकर बंद कर रखा है. लालजी पटेल ने मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मांगों का एक ज्ञापन 11 मार्च को सौंपा था, जिसमें 1 महीने की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन सरकार ने अब तक पटेल आंदोलन के नेताओं को कोई जवाब नहीं दिया. यही वजह है कि एसपीजी ने अगले महीने से सविनय अवज्ञा आंदोलन करने का निर्णय किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)