Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात सरकार के रुख से पटेल समाज नाराज, 17 अप्रैल से फिर आंदोलन!

गुजरात सरकार के रुख से पटेल समाज नाराज, 17 अप्रैल से फिर आंदोलन!

आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय करेगा दूसरे चरण का ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’

द क्विंट
न्यूज
Published:
पिछली बार पूरा अहमदाबाद शहर जाम कर दिया था पटेल आंदोलनकारियों ने (फोटो: AP)
i
पिछली बार पूरा अहमदाबाद शहर जाम कर दिया था पटेल आंदोलनकारियों ने (फोटो: AP)
null

advertisement

सरदार पटेल समूह (SPG) के अध्यक्ष लालजी पटेल ने मंगलवार को घोषणा की कि पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का अगला चरण 17 अप्रैल से शुरू होगा, क्योंकि गुजरात सरकार पटेल समुदाय की मांगों का सकारात्मक ढंग से जवाब नहीं दे रही.

लालजी ने जेल में बंद आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के साथ काम किया है. हार्दिक ने पिछले साल अगस्त में आंदोलन के प्रथम चरण का नेतृत्व किया था.

मीडिया से बात करते हुए लालजी ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी. साथ ही हार्दिक व पाटीदार अनामत आंदोलन सामिति के अन्य संयोजको की रिहाई भी नहीं की.

सरकार ने उन लोगों को देशद्रोह का केस लगाकर बंद कर रखा है. लालजी पटेल ने मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मांगों का एक ज्ञापन 11 मार्च को सौंपा था, जिसमें 1 महीने की डेडलाइन दी गई थी, लेकिन सरकार ने अब तक पटेल आंदोलन के नेताओं को कोई जवाब नहीं दिया. यही वजह है कि एसपीजी ने अगले महीने से सविनय अवज्ञा आंदोलन करने का निर्णय किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT