advertisement
बिहार (Bihar) में सरकार बदल गई, लेकिन युवाओं की स्थिति बदलती नहीं दिख रही है. राजधानी में शिक्षक अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. बदले में उनपर लाठियां बरसाई गईं. इन अभ्यर्थियों ने सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर डाक बंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया था.
सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में CTET और BTET के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने पर गुस्साए सैंकड़ों छात्र सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
प्रदर्शन के दौरान एक तस्वीर सामने आई, जिसमें एक छात्र हाथ में तिरंगा लिए हुए है और पुलिस लाठियां बरसा रही है. प्रदर्शनकारी को एडीएम ने उसी हाथ पर डंडे से मारा जहां उसने तिरंगा थामा हुआ था. पिटाई के बीच एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसी समय तिरंगे को प्रदर्शनकारी के हाथ से ले लिया.
तिरंगा थामे प्रदर्शनकारी के ऊपर लाठी बरसाने वाले एडीएम केके सिंह इस दौरान मीडिया से भी उलझते दिखाई दिए. मीडिया ने तिरंगे के अपमान को लेकर जब केके सिंह से सवाल पूछना शुरू किया तो एडीएम वहां से निकल गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)