advertisement
जानवरों के लिए काम करने वाले संगठन पेटा (PETA) इंडिया ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. पेटा ने अपनी चिट्ठी में प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि सभी सरकारी बैठकों और कार्यक्रमों में मांस परोसने पर और मांस से बने उत्पादों पर रोक लगाई जाए.
पेटा का कहना है कि ऐसा करने से ग्रीन हाउस गैसों पर लगाम लगेगी. साथ ही जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे से निपटने में मदद मिलेगी. बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि जर्मनी के पर्यावरण मंत्री ने बैठकों और आयोजनों में मांस परोसे जाने पर प्रतिबंध लगाया है. अब पेटा इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से इसी तरह के निर्देश देने का आग्रह किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)