Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रविवार को पेट्रोल पंप बंद: 7 राज्यों में 14 मई से फैसला होगा लागू

रविवार को पेट्रोल पंप बंद: 7 राज्यों में 14 मई से फैसला होगा लागू

एसोसिएशन का दावा है कि इससे उनका नुकसान कम होगा और देश का ईंधन भी बचेगा

द क्विंट
न्यूज
Published:
 (फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पेट्रोल पंप डीलरों ने 14 मई से रविवार को अपने पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है. मंगलवार को यह घोषणा की गई. कहा गया कि यह फैसला इसलिए लिया गया कि ईंधन और विदेशी मुद्रा की बचत की जा सके. लेकिन, साथ ही बयानों से यह भी साफ हो रहा है कि इस फैसले की वजह अपने खर्च को कम करने की कवायद भी है.

तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के. पी. मुरली ने बताया “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से आह्वान किया है कि ट्रैफिक कानूनों का पालन करें, साथ ही पेट्रोल और डीजल की भी बचत करें. इसलिए हमने रविवार को छुट्टी करने का फैसला किया है, क्योंकि इससे ईधन और विदेशी मुद्रा की बचत होगी.”

तमिलनाडु और पुडुचेरी में अकेले 4,850 आउटलेट पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री होती है. औसतन रोजाना करीब 153 करोड़ रुपये के ईंधन की बिक्री होती है. हालांकि रविवार को होने वाली बिक्री के सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं लेकिन वीकएंड पर इससे करीब 20 फीसदी कम बिक्री होती होगी. एसोसिएशन ये दावा कर रहा है कि रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने से देश का 20 फीसदी ईंधन बचेगा.

सभी पेट्रोल पंपों पर रविवार को एक कर्मचारी होगा जो आपातकालीन स्थिति में पेट्रोल-डीजल दे सकेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT